अभिरा और अरमान के खिलाफ कृष–गीतांजलि की खतरनाक जुगलबंदी!

ये रिश्ता क्या कहलाता है : गीतांजलि ने मांगे बहू के हक, कृष ने दिया साथ, रचेंगे अभिरा–अरमान के खिलाफ साज़िश, स्टार प्लस का पॉपुलर डेली सोप ये रिश्ता क्या कहलाता है कहानी में बड़ा मोड़ लेकर आने वाला है।
गीतांजलि अब अरमान की पत्नी है और शादी के बाद पोद्दार हाउस में बहू के अधिकार जताने के लिए ठहरी हुई है। विद्या उसे बहू मानने के लिए तैयार नहीं है और बार-बार ताने मारती रहती है, लेकिन यह सब कृष देखता है।

कृष–गीतांजलि की खतरनाक जुगलबंदीगीतांजलि आहत है और अपने लिए लड़ने को तैयार है। तभी कृष उसके पास आता है और अब दोनों मिलकर एक खतरनाक जोड़ी बनाएंगे।कृष और गीतांजलि हाथ मिलाकर अभिरा के खिलाफ साज़िश रचेंगे ताकि अरमान से उसे दूर रखा जा सके।

कृष, गीतांजलि को अपनी कठपुतली बनाकर अभिरा और अरमान की ज़िंदगी बर्बाद करने की कोशिश करेगा।अब देखना होगा कि क्या कृष अपनी इस साज़िश में कामयाब होगा?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ