बड़े अच्छे लगते हैं में धमाकेदार मोड़: नायसा ने किया ऋषभ का राज़ बेनकाब, भाग्यश्री का भरोसा टूटा

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का लोकप्रिय शो बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीज़न, जो बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रहा है, अब एक इमोशनल हाई पॉइंट पर पहुंचने वाला है, जहां छिपे हुए सच सामने आएंगे। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि नायसा आखिरकार ऋषभ का काला अतीत और भाग्यश्री के पिता से बदला लेने की उसकी प्लानिंग, खुद भाग्यश्री के सामने उजागर कर देती है।
शुरुआत में भाग्यश्री, नायसा की बातों पर यकीन करने से मना कर देती है और ऋषभ व उनके बढ़ते रिश्ते पर भरोसा जताती है। लेकिन हालात तब पलट जाते हैं जब ऋषभ, अपराधबोध में जी नहीं पाता और खुद पूरे सच को भाग्यश्री के सामने कबूल कर लेता है। यह खुलासा सुनकर भाग्यश्री का दिल टूट जाता है और वह गुस्से में आकर ऋषभ को उसकी बेवफाई के लिए लताड़ देती है और उसकी ज़िंदगी से हमेशा के लिए निकल जाने को कहती है।

इसके बाद कहानी में 6 महीने का लीप आता है, जहां एक बदली हुई भाग्यश्री दिखाई देती है। जो पहले भोली और भरोसेमंद थी, अब सख़्त और सतर्क हो चुकी है, किसी पर भी आसानी से विश्वास नहीं करती। यह बदलाव उसकी पहले की मुस्कुराती और उम्मीद से भरी शख्सियत से बिल्कुल अलग है।

वहीं दूसरी तरफ, ऋषभ अब सुधार के रास्ते पर है। वह अपने पुराने गिले-शिकवे छोड़कर, भाग्यश्री से माफ़ी मांगने और उसका भरोसा दोबारा जीतने का वादा करता है, चाहे इसमें कितना भी समय क्यों न लगे। लेकिन उसका यह सफर आसान नहीं होगा, क्योंकि अब वह एक ऐसी भाग्यश्री के सामने है जो अपने दिल के दरवाज़े खोलने को तैयार नहीं।

प्यार, धोखे और सुधार की इस कहानी के साथ, बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीज़न आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को ज़बरदस्त ड्रामा देने वाला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ