कहानी: मिजाज

तेजतर्रार माधवी बचपन से ही बड़ी उत्साही थी. पढ़ाई के अलावा वह दूसरी तमाम गतिविधियों में भी अव्वल रहती थी. उस की बड़ी बहन मनीषा थी. मनीषा उस से 5 साल बड़ी थी, जो पढ़ाई के साथसाथ बरताव में भी बेहद संजीदा थी.
घर का छोटा बच्चा अकसर चंचल स्वभाव का होता है और लापरवाह भी, सो माधवी भी वैसी ही थी. खूब शरारती और झगड़ालू, पर अपने तेज दिमाग और मनीषा की छोटी बहन होने के चलते वह सजा पाने से बची रहती थी. इस वजह से उस के भीतर एक अलग ही तरह का अहंकार जन्म ले कर फलताफूलता जा रहा था.

यह सब माधवी के शुभचिंतक देख तो रहे थे, पर उस को थाम पाने में नाकाम थे. कालेज में दाखिला लेते समय तक वह एक बिंदास और बेखौफ लड़की बन चुकी थी.

माधवी की बड़ी बहन मनीषा मैडिकल की पढ़ाई करने दूसरे शहर चली गई थी और माधवी प्रशासनिक सेवा में जाने की मंशा से एक नामी कालेज की आर्ट्स फैकल्टी में दाखिला ले चुकी थी.

पहले साल से ही कालेज के खुले माहौल ने माधवी को कालेज की राजनीति की तरफ खींच लिया था. कालेज के गुंडा टाइप छात्र भी उस के खतरनाक बरताव का सामना करने से डरते थे.

दूसरे साल में ही माधवी अपने कालेज छात्र संघ की अध्यक्ष बन गई. उस को अपने इस काम में इतना मजा आने लगा कि वह अपने दूसरे मकसद को तो बिलकुल भुला ही बैठी. अहंकार उस के दिमाग में इस कदर जम कर बैठ गया कि जो उसे सही सलाह देने की कोशिश करता, वह उस के गुस्से का सामना करता.

ग्रेजुएशन की डिगरी हाथ में आने तक माधवी का पढ़ाई से पूरी तरह मोह भंग हो चुका था. पर पूरे कालेज में वह एक जानापहचाना नाम बन चुकी थी. उस से डरने वाले लोग काफी थे, पर चाहने वाले भी इतने तो थे ही जो उस के अहंकार को सींच कर उस का पोषण बराबर करने में कमी न रखते.

ऐसे में माधवी के ब्याह के लिए प्रस्ताव घर पर आने लगे और एक बड़े नेता के बेटे मोहन के साथ बड़ी जद्दोजेहद के बाद उस के मातापिता ने उसे शादी करने के लिए राजी कर लिया था.

माधवी की बड़ी बहन मनीषा पिछले साल ही ब्याह की डोर में बंध चुकी थी और उस के समझाने पर ही माधवी ने भी शादी के बंधन में बंधने की बात मान ली.

माधवी समेत घर वालों ने यह बात स्वीकार कर ली थी कि प्रशासनिक सेवा में चयन होने का रास्ता अब बहुत दूर जा चुका है. शादी होने के बाद मायके से 500 किलोमीटर दूर ससुराल में माहौल पूरी तरह अलग था.

यह एक संयुक्त परिवार था, जहां माधवी से उम्र और रिश्ते में बड़े लोग काफी थे. मोहन नाम की वकालत करता था, पर कारोबार व राजनीति में रसूख रखने वाले परिवार से संबंधित होने से सभी लोग अमीर थे.

गांठ के पूरे थे, मगर आदत से वही पुरातनपंथी.

इस परिवार को रूढि़वाद ने अभी तक अपने शिकंजे से छुटकारा नहीं दिया था खासकर माधवी की सास की बहू से उम्मीदें उस की ज्यादातर इच्छाओं के उलट थीं.

थोड़े महीनों में ही परिवारिक खटपट ने कलह का रूप लेना शुरू कर दिया. बोलने में तेजी और खुले विचारों वाली माधवी को एक खराब और बेहया बहू का खिताब दिलवा दिया.

एक साल जैसेतैसे कटा, पर उस के बाद अलग घर में रहना मजबूरी हो गई. तब तक माधवी पेट से भी हो चुकी थी. मोहन उस का ध्यान तो रखता था, पर उस के दूसरी औरतों से भी नाजायज रिश्ते थे.

तेज नजर रखने वाली माधवी से यह बात कब तक छिपती. अपने हक से समझौता करना उस ने कभी सीखा ही नहीं था. लिहाजा, मोहन से ?ागड़े विकराल रूप लेने लगे.

जैसेतैसे 2 साल बीत गए और माधवी मां की जिम्मेदारी निभाती कुछ बिजी हो गई और मोहन घर के बजाय बाहर ज्यादा वक्त बिताने लगा.

मोहन का एक कुंआरा दोस्त सागर अकसर घर आया करता था, जिस से माधवी भी बेझिझक काम करवा लेती थी. भरोसे का होने से मोहन ने भी कभी रोकटोक नहीं की, पर सास जो पहले से ही उस की बदजबानी से गुस्सा थी, उस ने इस बात पर तूफान मचाना शुरू कर दिया.

माधवी ने भी जम कर खिलाफत की और बिना बात का लांछन अपने ऊपर लगाने से सास को खूब खरीखोटी सुना दी.

सास के अहम को इतनी ठेस पहुंची कि उस ने माधवी को उस के ही घर से जबरन बेदखल करवा दिया. बीचबचाव में मोहन की कोशिश धरी रह गई.

9 महीने का बच्चा गोद में और एक महीने का गर्भ पेट लिए गुस्साई माधवी मायके जाने के लिए बसस्टैंड आ गई, पर वह बस में चढ़ने के बजाय मोहन के उसी दोस्त सागर के घर चली गई.

सागर अकेला ही रहता था. उस के धर्मसंकट में आखिर एक आसरे की इच्छा रखने वाली औरत की पुकार की जीत हुई. उस ने माधवी को शरण दी.

माधवी को भरोसा था कि आज नहीं तो कल मोहन उसे समझ जाएगा और लेने आएगा, पर हफ्ता गुजर गया और मोहन को खबर भिजवाने के बावजूद वह माधवी से मिलने तक नहीं आया.

सागर ने भी मोहन को सम?ाने की पूरी कोशिश की, पर उलटा उस को भी लांछन के तीरों से बुरी तरह घायल होना पड़ा.

माधवी के मातापिता को भी पता चलते ही वे दौड़े आए. बेटी, दामाद और समधन से बातचीत कर समझाने की भरपूर कोशिश की, पर टूटी डोर को जोड़ने में कामयाबी न मिल सकी.

गुस्से ने अब बदले का रूप ले लिया था. माधवी ने सागर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. पहले तो वह कुछ अटका, मगर फिर हालात और माहौल को देख कर उस ने स्वीकार कर लिया.

कुछ महीनों पहले ही मोहन से तलाक और सागर से माधवी की कोर्टमैरिज हो गई. बेटे की कस्टडी भी पहले पति को मिल गई. जिंदगी में पहली बार माधवी अपनेआप को लाचार महसूस कर रही थी. एक बेटे को खोने का गम और दूसरे बच्चे का कुछ महीने में इस दुनिया में आने का संघर्ष उस के मन को तोड़ रहे थे, पर नए पति ने उस को बेहतर ढंग से समझाते हुए पूरा हौसला दिया और उस ने एक और बेटे को जन्म दिया.

राजसी ठाटबाट अब नहीं थे. एक स्कूल में टीचर पति अपने सीमित साधनों से माधवी की पूरी देखरेख कर रहा था. माधवी भी अब नौकरी तलाशने लगी और एक प्राइवेट स्कूल में उस ने पढ़ाना शुरू कर दिया. साथ ही, उस ने अपने आसपास के लोगों से मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया.

आसपास ज्यादातर लोग गरीब थे. माधवी सब की मदद करने लगी. उस का तेज दिमाग लोगों की समस्याओं को सुलझाता और बेबाक बोली अपना असर छोड़ती.

दरअसल, वह सच का ही पक्ष लेती. समाज भी सच की फुसफुसाहट को जान और पहचान तो लेता ही है. वह एक मुहावरा बनती गई. कोई ‘शेरनी’ कहता था, कोई ‘झांसी की रानी’.

कुछ सालों में ही माधवी पूरे महल्ले में मशहूर हो गई. अपने स्कूल की भी वह अहम किरदार बन गई. उसे स्कूल का वाइस प्रिंसिपल बना दिया गया था.

अब नगरनिगम के चुनाव होने वाले थे और माधवी के महल्ले के कई लोग उसे अपने वार्ड में निर्दलीय पार्षद खड़ा होने के लिए कह रहे थे.

माधवी ने राजनीति में कदम रखने का फैसला कर लिया. लोगों से खूब समर्थन मिला और वह जीत गई.
अब माधवी अपने बच्चे के साथ अपने क्षेत्र के लोगों का भी ध्यान रखने लगी. अगले चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी से उसे मेयर का टिकट औफर हुआ, जिसे उस ने स्वीकार कर लिया.

विरोधी पार्टी ने भी माधवी के पहले पति मोहन को मेयर का टिकट दिया था. चुनाव प्रचार में एक बार फिर उस पर लांछन लगा और बदनाम कर हराने के हथकंडे अपनाए गए. पर वह अपने किए गए कामों से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी थी. उस की टीम ने दिल लगा कर पूरे जोश से प्रचार किया और अब वह शहर की मेयर थी.

शायद समय ने माधवी की जीवनधारा को इसी तरह बहाने का तय किया था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ