एलोवेरा से केवल 2 महीने में शुगर कर सकते हैं कंट्रोल, इस तरह करें इस्तेमाल


एलोवेरा का इस्तेमाल आपने खूबसूरती बढ़ाने के लिए खूब किया होगा। लेकिन ये जानकर आप चौंक जाएंगे कि केवल 2 महीने में ही आप एलोवेरा से शुगर की बीमारी से निजात पा सकते हैं। जी हां कई शोधों में ये बात सामने आई है कि ऐलोवेरा शुगर की बीमारी में रामबाण है।

एलोवेरा में इमोडिन नाम का तत्व पाया जाता है जो शरीर में मौजूद ग्लूकोज के स्तर को कम कर सकते हैं। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से शरीर को 2 तरह के फाइबर प्राप्त होते हैं जिनका नाम है मूसिलेज और ग्लूकोमेनन। ये भूख को शांत करके आपका वजन कम करने में भी मददगार होते हैं। 

इन सबके अलावा इसमें क्रोमियम और मैग्नीज जैसे तत्व भी पाए जाते हैं। जो शरीर में इंसुलिन का स्तर बनाए रखते हैं और आपको डायबिटीज से बचाते हैं।

लेकिन आप शुद्ध ऐलोवेरा का इस्तेमाल करें तो आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा। रोजाना केवल 2 चम्मच ऐलोवेरा 2 महीने में आपके शरीर में मौजूद शुगर लेवल को 50 फीसदी तक कम कर देगा। 

डायबिटीज से जूझ रहे लोग शरीर में घाव की समस्या से भी परेशान रहते हैं क्योंकि इस बीमारी से जूझ रहे लोगों का घाव जल्दी भरता नहीं। ऐलोवेरा इसके लिए भी रामबाण साबित हो सकता है। ऐलोवेरा को सीधे घाव पर लगाया जा सकता। ये दर्द को दूर करता है और जल्दी घाव भरने में मददगार होता है।

लेकिन इसके साथ ही शुगर से जूझ रहे लोगों को अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखना भी जरूरी है। डॉक्टर की सलाह पर आप एक्सरसाइज भी करते रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.