आपके जीवन को आसान बना देंगे ये 10 आसान टोटके
समस्याओं का आसान समाधान
आप सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं लेकिन असफल हो रहे हैं। आपका कारोबार शिखर से ज़मीन पर आ गया है। आप लंबे समय से बीमार हैं कई डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी स्वस्थ नहीं हो पा रहे हैं। आपको किसी की बुरी नज़र लग गई। अगर आप भी उपरोक्त समस्याओं से पीड़ित हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तंत्र-मंत्र और टोटके जो आपकी सभी समस्याओं को सुलझा देंगे।
जीवन को सुखी और आसान बनाने वाले टोटके
हम अक्सर अपने आस पड़ोस में देखते हैं कि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है। हज़ारों डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी तबियत ठीक नहीं हो रही है। तो ऐसी स्थिति में हम टोन टोटके की ओर जाते हैं। कई बार ये टोटके कभी न खत्म होने वाली बीमारी को भी ठीक कर देते हैं। तो आइए जानते कुछ तंत्र-मंत्र और टोटकों के बारे में जो आपके जीवन को सुखमयी बना सकते हैं।
बुरी नजर लग जाना
आप दिन भर स्वस्थ थे अचानक ही आपकी तबियत बिगड़ने लगी। आपकी आंखें उदास सी हो गईं हैं और आपका चेहरा उतरा हुआ और बदन में दर्द है तो समझ जाइये कि आपको किसी की बुरी नज़र लगी है। नज़र उतारने के कई उपाय होते हैं। जैसे साबुत लाल मिर्च, निम्बू या जूता- चप्पल।
कैसे उतारें नजर
अगर आपको नज़र लग गई है तो घबराने की बात नहीं है। नज़र उतारने का घरेलू उपाय है। 5 से 7 लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर जिसे नज़र लगी है उस इंसान पर उसके आस पास 7 बार घुमाएं। बाद मे मिर्च को जला दें।
अगर मिर्च जलाने पर मिर्च की धंस नहीं आती तो आपको इससे पता चल जाता है कि आपको नज़र लगी है। लेकिन यही उपाय करने से आपके ऊपर लगाई गई बुरी नज़र हट सकती है। यही प्रक्रिया चप्पल के साथ भी की जाती है लेकिन चप्पल को जलाया नहीं जाता बल्कि बिना किसी के टोके चप्पल को एक तरफ रख दिया जाता है।
टोटके से खटमल भगाएं
अगर आपके घर में खटमल हो गए हैं और वो रोज़ आपका खून चूसकर आपको तंग कर रहें हैं तो परेशान मत होइए। खटमल भगाने का सबसे सरल उपाय यह है कि जब आपको कोई खटमल दिखता है तो उसे पकड़कर उस पर हल्दी, नमक और तेल लगाकर उसे किसी सूनसान जगह पर छोड़ दें। पर ध्यान रहे इस पूरी प्रक्रिया के बारे में किसी को पता ना चले। यह काम केवल शनिवार के दिन ही करें।
पति- पत्नी के झगड़े दूर करें
अगर आप पति और पत्नी हैं और आपकी लगातार आपस में लड़ाई हो रही है, नौबत तलाक तक आ गई है। तो ऐसी स्थिति में पति के सोने जाने के बाद उसके पलंग पर उसके सिर के पास कामिया सिंदूर रख दें। और पत्नी के सिर के नीचे देसी कपूर रख दें। सूर्योदय होने पर पति को कपूर जला देना चाहिए और पत्नी को सिंदूर फैला देना चाहिए। ऐसा करने से पति -पत्नी के झगड़े जल्द ही खत्म हो जाएंगे।
भूत बाधा भगाना
भूत भगाने का सबसे सरल उपाय घर में कीलाकरण करवाना है। किसी भगत की मदद से कील पढ़वा लीजिये और उसे भगत के बताए अनुसार घर के कोनों पर गाढ़ दीजिये। इससे भूत प्रेत आपके घर में प्रवेश नही कर पाएंगे।
अगर बॉस तंग करे
अगर आपका बॉस बेवजह आपको तंग करता है तो आप एक सफेद कपड़े पर काजल से उसका नाम लिख दें। ध्यान रहे कि नाम तर्जनी उंगली से ही लिखा गया हो। अब उस व्यक्ति के नाम में जितने अक्षर हैं उतनी बार उस कपड़े पर थूकें। ऐसा करने से आपको जल्द परिणाम मिल जाएंगे।
शुभ काम की बाधा रोकें
अगर आप किसी शुभ काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो एक निम्बू लेकर उसमें चार लौंग घुसा दें। और 21 बार ओम हनुमन्ते नमः का जाप करें। ऐसा करने से आपके शुभ काम में कोई बाधा नहीं आएगी।
कौए से मिलेगी सफलता
अगर आप मेहनत से काम कर रहें हैं और आपको उसमें सफलता नहीं मिल रही है तो आपको घर से निकलते समय एक रोटी साथ में रखनी चाहिए। इस रोटी को रास्ते में आने वाले कौओं के आगे टूकड़े करके डाल दें। इससे आपको काम में सफलता मिलेगी।
धन इकट्ठा कैसे करें
आप अपनी पूरी मेहनत से काम करते हैं। रुपये जोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन धन इकट्ठा नहीं हो पा रहा है। अगर आपके साथ ऐसी स्थिति है तो आप एक मिट्टी का लाल रंग का घड़ा लें। उस पर नाड़ा बांधकर एक जटायुक्त नारियल बांध दें और नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपका रुपया बचना शुरू हो जाएगा
नकारात्मकता दूर करें
नीम्बू एक ऐसा फल है जो केवल खाने के ही काम नहीं आता है बल्कि वास्तु दोष को भी दूर करता है। जिस घर में निम्बू का पेड़ होता है वहां नकारात्मक भाव पैदा नही होते। निम्बू के पेड़ के आस पास सकारात्मक वातावरण होता है। अगर आपके घर में निम्बू का पेड़ नहीं है तो एक निम्बू लेकर घर की चारों में दिशाओं में 7 बार घुमाएं और किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक दें। इससे आपके घर से वास्तु दोष खत्म हो जाएगा।
सभी पर राज कैसे करें
सफेद आंकड़े के फूल को छाया में सूखा लें। इसके बाद इसे पीसकर कपिला गाय यानी सफेद गाय के दूध में मिला लें और तिलक लगाएं। ऐसा करने से व्यक्ति का समाज मे वर्चस्व होता है।
कोई टिप्पणी नहीं: